Science, asked by kailaridilipkum928, 1 year ago

निम्न के बारे में बतलाइये
(i) विश्व में पहला तेल कुआँ
(ii) भारत में पहला तेल भण्डार
(iii) राजस्थान के तेल भण्डार
(iv) भारत में अन्य तेल कुएँ।

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\boxed{HELLO\:MATE}

(i)विश्व में पहला तेल कुआँ–विश्व का पहला तेल कुआँ पेनसिलवेनिया अमेरिका में 1859 में ड्रिल किया गया।

(ii) भारत में पहला तेल भण्डार–1867 में आसाम के माकुम नामक स्थान पर तेल भण्डारों का पता चला।

(iii) राजस्थान के तेल भण्डार-राजस्थान में बाड़मेर के मंगला, भाग्यम्, ऐश्वर्या, गुडा, रागेश्वरी, सरस्वती एवं कामेश्वरी कुओं की तेल के भण्डार के रूप में खोज हुई।

(iv) भारत में अन्य तेल कुएँ- भारत के गुजरात, मुम्बई, गोदावरी, कृष्णा नदियों का बेसिन आदि क्षेत्रों में भी तेल के कुएँ हैं।

Similar questions