निम्न के लिए अनुमान से आकृति खींचिए ।
(a) ABC में, BE एक माध्यिका है।
(b) PQR में, PQ तथा PR त्रिभुज के शीर्षलंब हैं।
(c) XYZ में,YL एक शीर्षलंब उसके बहिर्भाग में है।
Answers
Step-by-step explanation:
(a) संलग्न आकृति में , हमारे पास ∆ABC है, जिसमें रेखाखंड BE ,B से AC पर खींची गई माध्यिका है।
(b) संलग्न आकृति में , हमारे पास ∆PQR है, जिसमें PQ और PR , क्रमशः Q से PR पर और R से PQ पर शीर्षलंब है। इस स्थिति में हमारे पास केवल समकोण त्रिभुज PQR है जिसमें P पर समकोण है।
(c) संलग्न आकृति में , हमारे पास अधिक कोणीय त्रिभुज XYZ है जिसमें Y से बढ़ाई गई XZ पर YL शीर्षलंब है। इस प्रकार का शीर्षलंब त्रिभुज के वाह्य में स्थित होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( त्रिभुज और उसके गुण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13603255#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आकृति खींचकर पुष्टि कीजिए कि एक समद्विबाहु त्रिभुज में शीर्षलंब व माध्यिका एक ही रेखाखंड हो सकता है ।
https://brainly.in/question/13608920#
PQR में भुजा का मध्य बिंदु D है।
PM ____ है l
PD ____ है l
https://brainly.in/question/13608420#