Math, asked by maahira17, 1 year ago

निम्न के लिए अनुमान से आकृति खींचिए ।
(a) \bigtriangleup ABC में, BE एक माध्यिका है।
(b) \bigtriangleup PQR में, PQ तथा PR त्रिभुज के शीर्षलंब हैं।
(c) \bigtriangleup XYZ में,YL एक शीर्षलंब उसके बहिर्भाग में है।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Step-by-step explanation:

(a) संलग्न आकृति में , हमारे पास ∆ABC है,  जिसमें रेखाखंड BE ,B से AC पर खींची गई माध्यिका है।  

(b) संलग्न आकृति में , हमारे पास ∆PQR है, जिसमें PQ और PR , क्रमशः Q से PR पर और R से PQ पर  शीर्षलंब है।  इस स्थिति में हमारे पास केवल समकोण त्रिभुज PQR है जिसमें P पर समकोण है।  

(c) संलग्न आकृति में , हमारे पास अधिक कोणीय  त्रिभुज XYZ है जिसमें Y से बढ़ाई गई XZ पर YL शीर्षलंब है। इस प्रकार का शीर्षलंब त्रिभुज के वाह्य में स्थित होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( त्रिभुज और उसके गुण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13603255#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आकृति खींचकर पुष्टि कीजिए कि एक समद्विबाहु त्रिभुज में शीर्षलंब व माध्यिका एक ही रेखाखंड हो सकता है ।

https://brainly.in/question/13608920#

\bigtriangleup PQR में भुजा \overline{QR} का मध्य बिंदु D है।

PM ____ है l

PD ____ है l  

https://brainly.in/question/13608420#

Attachments:
Similar questions
Math, 1 year ago