Hindi, asked by rameshmahar620, 5 hours ago

◆निम्न को परिभाषित कीजिए- उपसर्ग एवं प्रत्यय,कर्म धारय व द्विगु समास।​

Answers

Answered by singhm82835
2

Answer:

उपसर्ग :- उपसर्ग ऐसे शब्द हैं जिनका स्वतंत्र रुप में प्रयोग नहीं होता है क्योंकि अलग से इनका कोई विशेष महत्व नहीं होता है। ये मूल शब्द के शुरु में लगा कर शब्द में विशेषता लाते हैं जैसे - अ + धर्म , अप + मान = अपमान

प्रत्यय -ये भाषा के बहुत छोटे खंड है , जिनका अर्थ भी निकलता है ये मूल शब्द के अंत में जुड़ने पर नए शब्द बनाते हैं और शब्द में विशेषता लाते हैं

जैसे -

लिख + आई = लिखाई

वह समास जिसका पहला पद विशेषण एवं दूसरा पद विशेष्य होता है अथवा पूर्वपद एवं उत्तरपद में उपमान – उपमेय का सम्बन्ध माना जाता है कर्मधारय समास कहलाता है।

दोनों पदों के बीच में ‘के सामान’, ‘है जो’, ‘रुपी’ में से किसी एक शब्द का प्रयोग होता है।

चरणकमल = कमल के समान चरण

नीलगगन =नीला है जो गगन

वह समास जिसका पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।

जैसे: दोपहर : दो पहरों का समाहार|

शताब्दी : सौ सालों का समूह|

Similar questions