Math, asked by irshadahmad32611, 11 months ago

निम्न का सुमेलन कीजिए :
इन आकारों में से प्रत्येक के दो और उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by amitnrw
1

a  - ii , b - iv , c - v , d - iii e - i

Step-by-step explanation:

संलग्न आकृति देखो

a  - ii  

शंकु, एक त्रि-आयामी(त्रिविमीय) संरचना है, जो शीर्ष बिन्दु और एक आधार  को मिलाने वाली रेखाओं द्वारा निर्मित होती है

तंबू  , कुल्फी

b - iv

गोला  वह ठोस है जिसमें केवल एक तल होता है और इसके तल का प्रत्येक बिन्दु एक निश्चित बिन्दु से समान दूरी पर होता है।

लड्डू , गेंद

c - v

बेलन ज्यामिति में एक त्रिआयामी ठोस की आकृति है। इसका पार्श्व पृष्ठ वक्र, सिरे समान त्रिज्या के वृत्ताकार होते हैं

सड़क बनाने वाला रोलर (roller) , सिलेंडर

d - iii

घनाभ वह समान्तरषटफलक है जिसका प्रत्येक फलक आयताकार हो।

ज्यामिति बक्स , ईंट , माचिस की डिब्बी

e - i

पिरामिड ज्यामिति में उस बहुफलकीय ठोस को कहते हैं जिसका आधार कोई बहुभुज हो तथा शेष सभी त्रिभुजाकार फलक एक बिन्दु (शीर्ष) पर मिलते हों

मिस्र का पिरामिड

(d) सड़क बनाने वाला रोलर (roller)  -  बेलन

(e) एक लड्डू  - गोला

उदाहरण

संलग्न आकृति देखो

और अधिक जाने

सत्य (T) या असत्य (F) कहिए :

brainly.in/question/15415063

निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए :

brainly.in/question/15415076

Attachments:
Similar questions