Hindi, asked by ramghaniramghani139, 6 months ago

निम्नांकित अपठित गदयांश को पढ़ कर प्रश्नों के उत्तर लिखें :-- (क) सिने जगत के अनेक नायक- नायिकाओं ,गीतकारों , कहानीकारों और निर्देशकों को हिन्दी के माध्यम से पहचान मिली है । यही कारण है कि गैर हिन्दी भाषी कलाकार भी हिन्दी की ओर आए । समय और समाज के उभरते सच को परदे पर पूरी अर्थवत्ता में धारण करने वाले ये लोग दिखावे के लिए भले ही अंग्रेजी के आग्रही हों ,लेकिन बुनियादी और जमीनी हकीकत यही है कि इनकी पूंजी , इनकी प्रतिष्ठा का एकमात्र निमित्त हिन्दी ही है । लाखों करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले ये सितारे हिन्दी फिल्म और भाषा के सबसे बड़े प्रतिनिधि हैं छोटा पर्दा ने आम घरों में अपन मुकाम बनाया तो लगा की अब हिन्दी आम भारतीय की जीवन शैली बन गयी । हमारे आद्यग्रंथों ------ रामायण और महाभारत को हिन्दी में प्रस्तुत किया गया तो सड़कों पर सन्नाटा छा गया । बुनियाद और हम लोग से शुरू हुआ सोप ऑपेरा का दौर हो या सास बहू धारावाहिकों का , ये सब हिन्दी भाषा की उर्वरता के प्रमाण हैं । ‘ कौन बनेगा करोड़पति से करोड़पति चाहे कोई बना हो पर सदी के महानायक की हिन्दी करोड़ों दिलों की धड़कन और हर धड़कन की भाषा बन गयी । सुर और संगीत की प्रतियोगिताओं में कर्नाटक , गुजरात ,महाराष्ट्र,आसाम ,सिक्किम ,जैसे गैर हिन्दी क्षेत्रों के कलाकारों ने हिन्दी से अपनी पहचान बनाई ज्ञान गंभीर ‘ डिस्कवरी चेनेल ‘ हो या बच्चों को रिझाने लुभाने वाला’ टॉम एंड जेरी’ --- इनकी हिन्दी उच्चारण की मिठास और गुणवत्ता अद्भुत प्रभावी और ग्राह्य है । धर्म, संस्कृति ,कला कौशल,ज्ञान विज्ञान भी कार्यक्रम हिन्दी की संप्रेषणीयता के प्रमाण हैं । प्रश्न 1 उपर्युक्त अवतरण के लिए एक उपयुक्त शीर्षक लिखें । *

हमारी फिल्में

टी वी जगत का सच

हिन्दी की लोकप्रियता​

Answers

Answered by srivastavaanupam109
0

Answer:

Hindi ki lokpriyata- sirshak hoga

Similar questions