Hindi, asked by rashmirekhajena2017, 8 months ago

निम्न कोटि के लोगों को गोविंद कैसे तारते हैं?

(1 Point)

क. अचल संपत्ति देकर

ख. भक्त बनाकर

ग. बिना डरे ऊँच बनाकर

घ. धन -दौलत देकर


Answers

Answered by shishir303
7

सही जवाब है....

(ग) बिना डरे ऊँचा बनाकर

स्पष्टीकरण:

कवि रैदास कहते हैं कि उनके गोविंद प्रभु गरीबों का उद्धार करने वाले हैं। वे गरीब नवाज हैं, और गरीबों के माथे पर छत्र सुशोभित करने वाले हैं। बस उनके प्रति अनन्य भक्ति भाव होना चाहिए। यदि प्रभु के चरणों में अपना मन रमा लिया तो वह अछूतों तक का उद्धार कर देते हैं। वह नीचों को ऊंचा करने वाले हैं अर्थात वह निम्न कोटि के लोगों को बिना डरे अत्यंत ऊंचा उठा देते हैं, जिससे वह निम्न कोटि का प्राणी भी इस संसार से तर जाता है। गोविंद हर किसी का उद्धार करते हैं, वह अपनी कृपा बरसाने में कोई भी भेदभाव नहीं करते।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मोरपखा सिर ऊपर राखिहौं, गुंज की माल गरें पहिरौंगी।  

ओढ़ि पितंबर लै लकुटी बन गोधन ग्वारनि संग फिरौंगी।।  

भावतो वोहि मेरो रसखानि सों तेरे कहे सब स्वाँग करौंगी।  

या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी।।  

https://brainly.in/question/18621625  

═══════════════════════════════════════════  

काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।आठहुँ सिद्धि नवौ निधि के सुख नंद की गाइ चराइ बिसारौं॥रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥  

https://brainly.in/question/19971239  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by alifardan3737
2

Answer:

good day of my favorite things to say thank you❤❤ all of my favorite things to

Similar questions