Hindi, asked by sahdevjangdesjangde, 1 month ago

निम्नांकित पंक्तियों के भावार्थ लिखिए-
(ख)
सुन पड़ता है
वनस्थली का हृदय चीरता
उठता-गिरता
सारस का स्वर।​

Answers

Answered by lakshitasolanki1675
1

Answer:

प्रस्तुत पंक्ति का आशय है कि सात दिनों के बाद कारावास से छूटने के पश्चात् जब सुखिया के पिता वापस लौटे तो उनकी पुत्री की चिता जलकर बुझ भी चुकी थी अर्थात् उसकी मृत्यु हो जाने पर उनके संबंधियों ने सुखिया का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुत्री की बुझी चिता को देखकर सुखिया के पिता के हृदय में दुख और वेदना की चिता धधकने लगी अर्थात् उनका मन बहुत दुखी हो गया।

अर्थ-सौन्दर्य: कवि ने इस पंक्ति में बताया है कि एक चिता तो बुझ गई और दूसरी चिता धधकने लगी अर्थात् सुखिया की चिता तो जलकर बुझ गई परन्तु उसके पिता के हृदय में दुख वेदना की चिता धधकने लगी, इसमें अर्थ की सुंदरता है। एक चिता का बुझना। और दूसरी चिता का हृदय में धधकना।

Answered by reetisolanki8331
0

Answer:

प्रस्तुत पंत्ति का आशय है कि सात दिनों के बाद कारावास

Similar questions