Hindi, asked by ThePrateekYadav, 1 month ago

निम्नांकित संकेत बिंदुओं के आधार पर कहानी लिखिए -

( 1– बारिश का अभाव , 2– एक भेड़िया , 3– चरागाह में भेड़ों का झुंड , 4– सारा पानी भी पी जाना , 5– भेड़े वहाँ से भाग गई )​

Answers

Answered by sukhrambishnoi2003
5

Answer:

एक बार एक गडरिया था वह अपनी भेड़ों को अपने आसपास के घास वाले इलाके में के लिए गए चलाने के लिए जाता था। लेकिन कुछ समय पश्चात वहां पर बारिश की भारी कमी हुई तो उस गडरिया ने अपनी बहनों को चराने के लिए पहाड़ी इलाके में चला गया एक दिन वह बैठा बैठा सोचने लगा कि यहां के किसानों के साथ कुछ मजाक किया जाए तो उसने जोर-जोर से पेड़ पर चढ़कर आवाज लगाने शुरू कर दिए कि भेड़िया आया भेड़िया आया तो सभी आसपास के किसान भाई वहां पर आए और उन्होंने कहा कहां पर है भेड़िया लेकिन वह हंसते हुए का सबको मैं तो मजाक कर रहा था लेकिन कुछ ही समय बाद एक दिन वाह अपनी बड़ों को चलाने लेकर पहाड़ी इलाके में गया था तब वहां पर एक भेड़िया आ गया और उसने पेड़ पर चढ़कर जोर-जोर से चलाना शुरु कर दिया कि भेड़िया आया भेड़िया आया लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी मदद करने वहां पर नहीं आया और उस भेड़िया ने उसकी कई बड़ों को मार डाला बाद में वहां से सारे भाग गई और वह बहुत दुखी हुआ कि उस दिन वह उन किसानों के साथ मस्ती ना करता तो वह किसान उसकी मदद करने के लिए अवश्य दें इस बार उन किसानों को उसकी बात पर विश्वास ना हुआ की तरह झूठ बोल रहा है

Similar questions