निम्नांकित वाक्य मैं रेखांकित पद का परिचय लिखिए ।।
1- कबीर नीरजा के लिए मिठाई लाया
2- शीत ऋतु मैं हिमालय का क्षेत्र पूर्णतया बर्फ से ढक जाता है ।।
3- बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है ।।
4- वाह !!! बहुत मनोरंजक कहानी थी ।।
5- शायद शाम तक वर्षा हो जाए ।।
Answers
निम्नांकित वाक्य मैं रेखांकित पद का परिचय लिखिए ।।
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
1- कबीर नीरजा के लिए मिठाई लाया
नीरजा = व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।
2- शीत ऋतु में हिमालय का क्षेत्र पूर्णतया बर्फ से ढक जाता है ।
शीत ऋतु = गुणवाचक क्रिया विशेषण, स्त्रीलिंग, एकवचन।
3- बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है ।
अस्त-व्यस्त = रीतिवाचक क्रिया विशेषण, ‘हो जाता है’ क्रिया विशेषण।
4- वाह !!! बहुत मनोरंजक कहानी थी ।
कहानी = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्ताकारक, ‘थी’ कहानी का कर्ता।
5- शायद शाम तक वर्षा हो जाए ।
शाम तक = कालवाचक क्रिया-विशेषण (अवधिद्योतक),
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1113412
Pad parichay of parishram
Answer:
व्यक्तिवाचक संज्ञा :-नीरजा
कालवाचक क्रिया विशेषण :-शाम तक