Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।
(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है।
(c) ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।
(d) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

Answers

Answered by abhishek14389
15

a nitrogen hydrogen gas ke sanyog se banata h

Answered by Anonymous
13

(a).  N_{2} +3 H_{2}  →  2 NH_{3}

(b). 2 H_{2}S + 3 O_{2}  →  2 SO_{2} + 2 H_{2}O

(c). Al_{2}(SO_{4})_{3} + 3 BaCl_{2}  →  2 AlCl_{3} + 3 BaSO_{4}

(d). 2 K + 2 H_{2}O → 2 KOH + H_{2}

  • अमोनिया का उपयोग पानी के शुद्धिकरण और प्लास्टिक के निर्माण के लिए किया जाता है।
  •  SO_{2} का इस्तेमाल कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है।
  •  BaSO_{4} का रंग सफेद होता है।
Similar questions