निम्न कथनों से संबंध परिभाषिक शब्द बताइए :
(क) पीत दुर्बल तने वाला परजीवी पादप
(ख ) एक पादप जिसमें स्वपोषण एवं विषमपोषण दोनों ही प्रणाली पाई जाती है I
(ग) रंध्र जिनके द्वारा पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान (विनिमय) होता है I
Answers
Answer:
निम्न कथनों से संबद्ध पारिभाषिक शब्द निम्न प्रकार से है :
(क) पीत दुर्बल तने वाला परजीवी पादप
उत्तर : अमरबेल (cuscuta)
(ख) एक पादप जिसमें स्वपोषण एवं विषमपोषण दोनों ही प्रणाली पाई जाती है।
उत्तर: घटपर्णी (pitcher plant)
(ग) वे रंध्र, जिनके द्वारा पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान (विनिमय) होता है।
उत्तर: रन्ध्र द्वार (स्टोमाटा) (stomata)
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13163276#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी प्रभाह चित्र की सहायता से दर्शाइए कि पादप भोजन के मूलभूत स्रोत हैं I
https://brainly.in/question/13164506#
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) क्योंकि हर पादप अपना खाद स्वयं बनाते हैं इसीलिए उन्हें _______________कहते हैं
(ख) पादपों द्वारा संरक्षित खाद का भंडारण _________________के रूप में किया जाता है
(ग) प्रकाश संश्लेषण के प्रक्रम मैं जिस विवरण द्वारा सौर ऊर्जा संग्रहित की जाती है, उसे ______________ कहते हैं I
(घ) प्रकाश संश्लेषण में पादप वायुमंडल से ______________ लेते हैं _____________ तथा का उत्पादन करते हैं I
https://brainly.in/question/13164620#