Hindi, asked by sanjana141421, 5 months ago

निम्न लिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढकर दिये गये प्रश्नों के उत्तर
लिखिए।
अच्छे विचारों से अच्छा काम हुआ और फिर आई चुनौती भरे अकाल की
पहली सूचना नदियों, तालाबों में कुओ में वहाँ तब भी पानी लबालब भरा था
फिर भी इस क्षेत्र के लोगों ने किसानों ने निर्णय किया कि पानी कम गिरा है
इसलिए ऐसी फसलें नही बोनी चाहिए। जिनकी प्यास ज्यादा होती तो कम पानी
लेने वाली फसलें लगई गई। इसमें उन्हें कुछ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा पर
राजस्थान का अलवर अकाल के बीच में एक बड़े द्वीप की तरह खड़ा है।
प्रश्न
1) यहाँ पर किस चुनौती के बारे में बताया गया ?

2) पानी कहाँ भरा हुआ था ?
3) कैसी फसलों की उगाई की गयी?
4) अकाल के बीच एक द्वीप की तरह कौन-सा प्रांत खड़ा है ?
5) इस गाद्यांश का उचित शीर्षक क्या हो सकता है?

Answers

Answered by 704tanisha
1

Answer:

1 चुनौती भरे अकाल की

2 नदियों, तालाबों में कुओ में वहाँ तब भी पानी लबालब भरा था

3 इसलिए ऐसी फसलें नही बोनी चाहिए। जिनकी प्यास ज्यादा होती तो कम पानी

4 राजस्थान का अलवर अकाल के बीच में एक बड़े द्वीप की तरह खड़ा है।

5 चुनौती भरे अकाल की

Similar questions