Hindi, asked by sankheapeksha0, 9 months ago

४) निम्न लिखित गद्यांश पडकर उन पर ऐसे चार प्रश्न तयार किजीये जिंके उत्तर एक एक वाक्य मे हो | यदि हम प्रयत्न करेंगे तो निश्चय ही सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगें, किंतु प्रायः देखा जाता है कि अधिक आशावादी लोग थोड़ा-सा प्रयत्न
(बोर्ड की नमूना कृतिकापत्रिका)
करके अधिक फल की कामना करने लगते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त न होने पर निराश हो जाते हैं। अतः जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए
परिस्थितियों के समक्ष घुटने न टेकें बल्कि हिम्मत से मुकाबला करें। याद रखें, जितना कठोर हमारा परिश्रम होगा, उसका फल भी उतना ही मीठा
होगा। परिश्रम से कठिनतम कार्य की पूर्ति होती है।​

Answers

Answered by wankhadesonalika
2

Answer:

यह 4 प्रश्न है'|

Explanation:

1.परिश्रम की कोनसे कार्य की पूर्ती होती है |

2.कोनसे लोग काम ना करते है ओर निराश हो जाते है |

3.आशावादी लोग क्या करते है |

4.हमारा परिश्रम कैसा होणा चाहीए |

Similar questions