Hindi, asked by heenadomadiya215, 4 months ago

निम्न्लिखित परिच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए |

पशु-पक्षी जहाँ जन्म लेते हैं, उस देश को प्रेम करते हैं। जंगल में पैदा
हुए किसी जानवर को भी आप पिंजरे में बंद कर सकते हैं, उसे लाख आराम
पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, पर वह सुखी नहीं हो सकता। उसे तो
जंगल ही प्यारा लगता है और पंछी हो तो आकाश में उड़ना पसंद करता है।
पिंजरे में बंद करने से कदापि सुखी नहीं हो सकता, क्योंकि उसका देश तो
खुला आसमान, पेड़ों की शाखा में बनाया गया नीड़ है। वहाँ वह धूप, वर्षा
और ठंड की कठिनाई सहकर भी सुखी रह सकता है।
(1) पंछी को क्या पसंद नहीं है ?
(2) 'पंछी का घर के लिए कौन-सा शब्द है ?
(3) पशु को क्या प्यारा लगता है ?
(4) विलोम शब्द की सही जोड़ पहचानिए।
(A) पसंद x अपसंद (B) धूप धूआँ (C) देश x भारत
(D) बंद x खुला
(5) प्रस्तुत परिच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए ।​

Answers

Answered by inder5745
3

Answer:

1) पंछी को पिंजरे में बंद रहना पसंद नही है।

2) खुला आसमान

3) जंगल

4) बंद × खुला

4)

Similar questions