निम्न लिरित मुहावरो का अर्थ सहित वाक्या प्रायोग कीजिए - 1. अंधे की लाठी 2. ऑरवे चुराना 3. उँगाली उठाना 4. कमर कसना 5. आस्तीन का साँप 6. फूटी ऑख न सुहाना
Answers
Answered by
12
★ प्रश्न ★
➙ निम्न लिखित मुहावरो का अर्थ सहित वाक्य में प्रयोग कीजिए
★ उत्तर ★
1. अंधे की लाठी → एक मात्र सहारा |
- रिटायर्ड आदमी के लिए पेंशन अंधे की लाठी है।
2. ऑंखें चुराना → छिपना
- पुलिस को देखते ही चोर आँख चुराकर भाग गया।
3. उँगली उठाना → दोष लगाना/लाँछन लगाना |
- कर्त्तव्य का पालन करने वाले व्यक्ति पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता |
4. कमर कसना → तैयार होना।
- इस बार विश्व कप का खिताब जीतने के लिए हमारे खिलाडियों ने कमर कस ली है।
5. आस्तीन का साँप → वह जो मित्र होकर धोखा दे।
- मेरे भाई का दोस्त रमेश आस्तीन का साँप है।
6. फूटी ऑख न सुहाना → बिल्कुल अच्छा न लगना|
- मेरी खुशी राम को फूटी आंख न सुहा रही है |
________________________________
→ जो शब्द अतिसंक्षिप्त रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है उसे मुहावरे कहते हैं |
Answered by
197
प्रश्न :
- निम्नलिखित मुहावरो का अर्थ सहित वाक्य प्रयोग कीजिए -
उत्तर :
1. अंधे की लाठी – एक मात्र सहारा।
- शामु अपने मां बाप की अंधे की लाठी हैं।
2. आंखे चुराना – छिपना।
- मुजरिम पुलिस को देखते ही आंखे चुरा के भाग गए।
3. उंगली उठाना – दोष लगाना।
- राम पर चोरी का दोष लगाया गया हैं।
4. कमर कसना – तैयार होना।
- विद्यर्थियों ने परीक्षा के समय कमर कस ली।
5. आस्तीन का सांप – जो अपना होकर धोखा दे।
- हमारे ही रिश्तेदार आस्तीन के सांप निकले।
6. फूटी आंख न सुहाना – बहुत बुरा लगना।
- शिवम की खुशी राज को फूटी आंख न शुहा रही हैं।
_____________________
जब कोई शब्द-समूह या वाक्यांश निरंतर में अाने के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ का बोध कराए, उसे मुहावरा कहते हैं।
Similar questions