निम्नालियन पत्र का पारूप तैयार कीजिए। सागर/ सोनिया वेद ,गाडने विल्डिंग, कोल्हापूर से सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय दिन-रात ऊंची आवाज में रिकार्ड बजा़ने कारण अध्ययन में बाधा पड़ती है, अतः उसकी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए होम-इन्स्पेक्टर, शहर विभाग ,कोल्हापुर के नाम पर लिखती है।
pls... don't write anything for points
pls... I need it's fast pls...
Answers
कार्तिक कीर्ति पाटील
रामनगर
दापोली, जिला
दिनांक – 30 जुलाई 2019
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक टाइम्स, शिमला |
विषय: सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानी के शिकायत पत्र |
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानी की ओर दिलाना चाहती हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।
गणेशोत्सव बहुत बड़ा उत्सव होता है | सब इस उत्सव को बहुत बड़े धूम-धाम से बनाते है | लेकिन हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारे वातावरण कोई प्रभाव न पड़े | हर सार्वजनिक स्थान पर जोर से गाने लगाना , बैंड बजाना गलत है इससे सब परेशान होते है | जैसे अस्पताल , स्कूल , ऑफिस | इसलिए हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए जिससे की ध्वनि प्रदूषण कम हो | हमें सार्वजनिक स्थान में ऐसे शोर-शराबा नहीं करना चाहिए | कम शोर के साथ भी गणेशोत्सव बना सकते है जिस में ध्वनि का कम प्रयोग किया जाए | ध्वनि प्रदूषण को कम करने से सहयोग दें | उसी दिन मैंने सोच लिया मैं इसकी रिपोर्ट समाचार पत्र पर करूंगा| मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय,
ईशा शर्मा |
Explanation:
Hope it helps you
Mark as brainlist