Social Sciences, asked by monukumar14719, 1 year ago

निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है ?
(A)
देहरादून
३) राँची
(C).
हैदराबाद
(D)
चेन्नई

Answers

Answered by rajgraveiens
1

(A) देहारादून  भूकप का सबसे सर्वाधिक संवेदन शील नगर है |

Explanation:

सबसे पहले हम इस बात को जान लेगी भूकंप या भूचाल क्या होता है धरती की सतह का हिलना भूकंप या भूचाल कहलाता है यह धरती के यानी हमारी पृथ्वी के स्थल मंडल में अचानक से  मुक्त होने वाली ऊर्जा के कारण होता है जिससे  जो भूकंप तरंगे उत्पन्न होती है उसकी वजह से  यह होता है यह लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं बुरी तरह से  उनको बर्बाद कर सकते हैं इतनी ज्यादा इनमे शक्ति होती है की इससे लोगो का जान माल का बहुत ज्यादा नुकसान कर सकते है  |

भूकंप मापने के लिए आमतोर पर जो यंत्र हम प्रयोग  करते है  उसे आमतौर  सिसमोग्राफ  कहा जाता  है भूकंप जहां से उत्पन्न होता है उसके केंद्र बिंदु को हायपो  सेंटर कहा जाता है देहरादून में भूकंप आने की तथा बहुत ज्यादा होती है क्योंकि यह पूरे उत्तर  भारत में आने वाले राज्यों में से एक हैं जहां पर भूकंप की तीव्रता 8 पॉइंट  से भी ज्यादा होती है पूरा उत्तर भारत में भूकंप का जो  क्षेत्र आते हैं वह बहुत खतरनाक है क्योंकि यहां पर ज्यादातर पहाड़ी इलाके पाए जाते हैं इसलिए उत्तर भारत में भूकंप बहुत ज्यादा मात्रा में और बहुत ही ज्यादा तीव्रता  से आता है |

Answered by vishalkumar1303977
1

Answer:

भूकंप का सबसे संवेदनशील नगर है :-

देहरादून

Similar questions