निम्न में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है ? 1)गृहागत 2)आचारकुशल 3)प्रतिदिन 4)कुमारी
Answers
Answered by
5
निम्न में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है ?
1)गृहागत 2)आचारकुशल 3)प्रतिदिन 4)कुमारी
इसका सही जवाब है :
3)प्रतिदिन
व्याख्या :
प्रतिदिन का समास विग्रह = प्रत्येक दिन
प्रतिदिन में अव्ययीभाव समास होता है |
अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है। अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10921664
धर्मात्मा का समास विग्रह
Similar questions