निम्न मापों के कोणों की रचना कीजिए :
(i)
(ii)
(iii)
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
(i)
रचना के चरण :
(1) O को केंद्र मानकर तथा कोई त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए जो किरण OA को बिंदु B पर प्रतिच्छेद करता है।
(2) B को केंद्र मानकर और उसी त्रिज्या, जो पहले ली गई थी से एक चाप खींचते हैं जो चरण (1) में खींचे गए चाप को बिंदु C पर प्रतिच्छेद करता है।
(3) C से जाने वाली किरण OE खींचते हैं। तब ∠EOA = 60°
(4) पुनः B तथा C को केंद्र मानकर तथा ½ BC से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को D पर प्रतिच्छेद करते है।
(5) किरण OD खींचते हैं । यह किरण OD , ∠EOA का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠EOD = ∠AOD= 1/2 ∠EOA = 1/2 (60°) = 30°
अतः ∠EOD = ∠AOD = 30°
(ii) रचना के चरण :
(1) O को केंद्र मानकर तथा कोई त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए जो किरण OA को बिंदु B पर प्रतिच्छेद करता है।
(2) B को केंद्र मानकर और उसी त्रिज्या, जो पहले ली गई थी से एक चाप खींचते हैं जो चरण (1) में खींचे गए चाप को बिंदु C पर प्रतिच्छेद करता है।
(3) C को केंद्र मानकर और उसी त्रिज्या, जो पहले ली गई थी से एक चाप खींचते हैं, जो चरण (1) में खींचे गए चाप को बिंदु D पर प्रतिच्छेद करता है।
(4) C से जाने वाली किरण OE खींचते हैं। तब ∠EOA = 60°
(5) D से जाने वाली किरण OF खींचते हैं। तब ∠FOE = 60°
(6) पुनः C तथा D को केंद्र मानकर तथा ½ CD से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को G पर प्रतिच्छेद करते है।
(7) किरण OG खींचते हैं । यह किरण OG , ∠FOE का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠FOG = ∠EOG = 1/2 ∠FOE = 1/2 (60°) = 30°
अतः ∠GOA = ∠GOE + ∠EOA
= 30° + 60°
∠GOA = 90°
(8) अब, O को केंद्र मानकर तथा कोई त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए जो किरण OA तथा OG को क्रमशः बिंदु H तथा I पर प्रतिच्छेद करता है।
(9) पुनः H तथा I को केंद्र मानकर तथा ½ HI से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को J पर प्रतिच्छेद करते है।
(10) किरण OJ खींचते हैं । यह किरण OJ, ∠GOA का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠GOJ = ∠AOJ = 1/2 GOA = 1/2 (90°) = 45°
(11) अब, O को केंद्र मानकर तथा कोई त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए जो किरण OA तथा OJ को क्रमशः बिंदु K तथा L पर प्रतिच्छेद करता है।
(12) पुनः K तथा L को केंद्र मानकर तथा ½ KL से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को M पर प्रतिच्छेद करते है।
(13) किरण OM खींचते हैं । यह किरण OM, ∠AOJ का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠JOM = ∠AOM = 1/2 AOJ = 1/2 (45°) = 22 ½ °
अतः ∠JOM = ∠AOM = 22 ½ °
(iii)
रचना के चरण :
(1) O को केंद्र मानकर तथा कोई त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए जो किरण OA को बिंदु B पर प्रतिच्छेद करता है।
(2) B को केंद्र मानकर और उसी त्रिज्या, जो पहले ली गई थी से एक चाप खींचते हैं जो चरण (1) में खींचे गए चाप को बिंदु C पर प्रतिच्छेद करता है।
(3) C से जाने वाली किरण OE खींचते हैं। तब ∠EOA = 60°
(4) अब, B तथा C को केंद्र मानकर तथा ½ BC से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को D पर प्रतिच्छेद करते है।
(5) किरण OD खींचते हैं । यह किरण OD , ∠EOA का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠EOD = ∠AOD= 1/2 ∠EOA = 1/2 (60°) = 30°
(6) अब B तथा F को केंद्र मानकर तथा ½ BF से बड़ी त्रिज्या लेकर चाप लगाइए, जो एक दूसरे को G पर प्रतिच्छेद करते है।
(5) किरण OG खींचते हैं । यह किरण OG , ∠AOD का समद्विभाजक होती है।
अर्थात ∠DOG = ∠AOG= 1/2 ∠AOD = 1/2 (30°) = 15°
अतः ∠DOG = 15°
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक दी हुई किरण के प्रारंभिक बिन्दु पर के कोण की रचना कीजिए और कारण सहित रचना की पुष्टि कीजिए।
https://brainly.in/question/10637843
एक दी हुई किरण के प्रारंभिक बिन्दु पर के कोण की रचना कीजिए और कारण सहित रचना की पुष्टि कीजिए।
https://brainly.in/question/10638282