- निम्न में से कौन आर्थिक क्रिया का एक प्रकार है? (Which of the
following is a type of economic activity?)
(a) उत्पादन (Production) (b) उपभोग (Consumption)
वनिमय (Exchange)
(d) इनमें से सभी (All of these)
Answers
Answered by
0
निम्न में से कौन आर्थिक क्रिया का एक प्रकार है?
Answered by
0
Answer:
(d) इनमें से सभी (All of these)
अर्थव्यवस्था में आर्थिक क्रियाओं के 3 प्रकार होते हैं। 1. उत्पादन- उत्पादन एक आर्थिक प्रक्रिया है। जिसमें एक व्यक्ति या फर्म आवश्यक चीजों एवं सेवाओं का बाजार में उत्पादन करती है।
Explanation:
अर्थव्यवस्था में आर्थिक क्रियाओं के 3 प्रकार होते हैं। 1. उत्पादन- उत्पादन एक आर्थिक प्रक्रिया है। जिसमें एक व्यक्ति या फर्म आवश्यक चीजों एवं सेवाओं का बाजार में उत्पादन करती है।
आर्थिक क्रियाओं के प्रकार:-
- उत्पादन (Production)
- उपभोग (Consumption)
- निवेश (Investment)
- विनिमय (Exchange)
आर्थिक क्रिया:
उन सभी क्रिया को आर्थिक क्रिया कहते हैं जिसका सम्बन्ध मानवीय आवश्यकताओं या जरूरतों को संतुष्ट करने के लिए कम साधनों के उपयोग से होता है। अर्थशास्त्र सीमित साधनों, असीमित आवश्यकताओं, वैकल्पिक प्रयोगों तथा विशेष प्रयोग के चुनाव का अध्ययन करता है.
Similar questions