Chemistry, asked by makaryadav25715, 5 hours ago

निम्न में से कौन अणुअष्टक नियम का पालन नहीं करता
(अ) BF3
(9) CH4
(स) NH3
(द) HO2​

Answers

Answered by amarchandbanjare
0

eska answer s Aayega NH 3

Answered by abhi178
1

प्रश्न : निम्न में से कौन अणुअष्टक नियम का पालन नहीं करता

(अ) BF3

(9) CH4

(स) NH3

(द) HO2

उत्तर : (द) HO₂ अणुअष्टक नियम का पालन नहीं करता है ।

व्याख्या : अणुअष्टक नियम : यह बहुत ही उपयोगी नियम है जिसके द्वारा संभावना लगाई जाती है कि तो तत्वों का आपस मे कैसे संयोजन होगा । इस नियम के अनुसार , प्रत्येक तत्व को अपने बाहरी कक्ष में आठ इलेक्ट्रान की पूर्ति करनी होगी इसके लिए वे या तो अपने कुछ इलेक्ट्रान को निष्काषित करेंगी या फिर कुछ इलेक्ट्रान संयोजित होने वाले परमाणु से लेंगी इस प्रकार से एक यौगिक का निर्माण होगा ।

हालांकि हायड्रोजन, लिथियम, बेरिलियम , आदि जैसे तत्वों अपने बाहरी कक्ष में दो इलेक्ट्रान प्राप्त कर स्थिरता को प्राप्त करते हैं ।

अब यहां HO₂ की बात करें , हम जानते हैं हाइड्रोजन के बाहरी कक्ष में एक इलेक्ट्रान होता है और ऑक्सीजन के बाहरी कक्ष में 6 इलेक्ट्रान होते है अतः इन्हें स्थिरता प्राप्त करने के लिए दो हायड्रोजन को एक ऑक्सिजन के साथ बंधन करना होगा तत्पश्चात ये अणुअष्टक के नियम का पालन करेंगे । और HO₂ की बजाय H₂O का निर्माण करेंगे ।

अतः सही विकल्प (द) है ।

Similar questions