निम्न में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है
Answers
Answer:
भारत में विभिन्न स्तरों पर सांस्कृतिक विविधता दिखाई पड़ती है। राज्यवार देखें तो यहाँ के सभी राज्यों की संस्कृति एक-दूसरे से पर्याप्त भिन्न हैं। लोगों का खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा, सोचने का तरीका, अभिवृत्तियां, नृत्य, संगीत और अन्य कलाएं अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह की हैं। दूसरे स्तर पर हमें एक ही राज्य के विभिनन क्षेत्रों में हमें भिन्न संस्कृति के आयाम दिखने लगते हैं। जैसे उत्तराखंड राज्य में गढ़वाली और कूमाऊंनी संस्कृति क्षेत्र मिलते हैं। राजस्थान में मारवाड़, शेखावटी, ढूंढ़ार, मेवाड़ आदि; उत्तरप्रदेश में ब्रज, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, अवधी, बुन्देलखंड, बघेलखंड, रूहेलखंड आदि; गुजरात में सौराष्ट्र,कच्छ आदि; बिहार में भोजपुरी, मगही और मिथिला क्षेत्र एक ही राज्य में कई संस्कृतियां होने के प्रमुख उदाहरण हैं। इन सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी कई उपक्षेत्र हैं जिनकी अपनी विशिष्टताएं होती हैं।