Social Sciences, asked by manpreetkaur9thb2327, 8 months ago

निम्न में से कौन गठबंधन की राजनीति से
संबन्धित नहीं है?
चुनाव पूर्व दो या अधिक राजनीतिक दलों
का आपस में गठबंधन
2 चुनाव पश्चात दो या अधिक राजनीतिक दलों
का सरकार बनाने के लिए गठबंधन
3 किसी राजनीतिक दल द्वारा सरकार को
बाहरी समर्थन
4 किसी राजनीतिक दल द्वारा किसी अन्य
राजनीतिक दल के समर्थन के बिना सरकार
बनाना
21:56
-​

Answers

Answered by shilamore12345
1

Answer:

गठबन्धन सरकार एक संसदीय सरकार की कैबिनेट होती हैं, जिसमें कई राजनीतिक दल सहयोग करते हैं, जिससे गठबन्धन के भीतर किसी भी एक दल का प्रभुत्व कम रहता हैं। इस व्यवस्था का आम कारण यह दिया जाता हैं कि कोई दल अपने बलबूते संसद में बहुमत प्राप्त नहीं कर सकता। एक गठबन्धन सरकार राष्ट्रीय संकट के समय भी बनाई जा सकती हैं (उदाहरण के लिये, युद्ध या आर्थिक संकट के दौरान), जो सरकार को उच्च स्तर की राजनीतिक औचित्यपूर्णता या सामूहिक पहचान दे सकती हैं, जो उसे चाहिये व साथ ही, आन्तरिक राजनीतिक विग्रह को कम करने में भी भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे समय में, दलों ने "सर्वदलीय गठबन्धन" (राष्ट्रीय एकता सरकारे, महागठबन्धन) बनायें हैं। यदि कोई गठबन्धन गिर जाता हैं, तो एक विश्वास मत होता हैं या अविश्वास प्रस्ताव लिया जाता हैं।

Attachments:
Similar questions