Hindi, asked by jayus, 5 days ago

निम्न में से किन्ही दो शब्दों का समास विग्रह करके समासों के नाम लिखिए। अकाल पीड़ित अन्न-जल चौमासा​

Answers

Answered by misalepatil
5

'अकाल पीड़ित' में तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है अर्थात अकाल से पीड़ित । तत्पुरुष समास में प्रधान दूसरा पद होता है अथवा विग्रह करने पर कारक के चिन्हों की विभक्ति का लोप हो जाता है। ... 'अकाल पीड़ित' में करण तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है क्यूंकि इसमें 'से'(अलग होना) का चिन्ह प्रयोग हुआ है।

Answered by llAestheticKingll91
15

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

अकाल पीड़ित का समास विग्रह = अकाल से पीड़ित

अकाल पीड़ित में करणतत्पुरुष समास होता है |

करणतत्पुरुष समास में प्रथम पद के साथ करण कारक की विभक्ति (से/द्वारा) लगी होती है। तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।

'अकाल पीड़ित' का समास विग्रह अर्थात अकाल से पीड़ित

Explanation:

'अकाल पीड़ित' में तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है अर्थात अकाल से पीड़ित ।

तत्पुरुष समास में प्रधान दूसरा पद होता है अथवा विग्रह करने पर कारक के चिन्हों की विभक्ति का लोप हो जाता है।

यह कई प्रकार के होते हैं जैसे: कर्म तत्पुरुष समास, करण तत्पुरुष समास, सम्प्रदान तत्पुरुष समास, अपादान तत्पुरुष समास, आदि।

'अकाल पीड़ित' में करण तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है क्यूंकि इसमें 'से'(अलग होना) का चिन्ह प्रयोग हुआ है।

Similar questions