Hindi, asked by sko494290, 6 hours ago

निम्न में से कौन कथाकार नहीं है? Oa. कृष्णा सोबती ob. ममता कालिया oc. मृणाल पाण्डेय od. निर्मला जैन​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर होगा...

➲ निर्मला जैन​

दिए गए विकल्पों में से चौथा विकल्प सही है, अर्थात निर्मला जैन कथाकार नहीं हैं।

शेष तीनों लेखिकाये कृष्णा सोबती, ममता कालिया और मृणाल पांडे हिंदी की जानी-मानी साहित्यकार और कथाकार रही है।

निर्मला जैन लेखिका तो हैं, लेकिन उन्होंने कहानियों की रचना नहीं की हैं। उनके द्वारा रचित कृति आलोचना अथवा अनुवाद रही हैं।

कृष्णा सोबती और ममता कालिया हिंदी की प्रसिद्ध और मर्मस्पर्शी कहानियों की लेखिका रही हैं।

मृणाल पांडे भी हिंदी की प्रसिद्ध कथा लेखिका रही हैं और इसके साथ में कई पत्र-पत्रिकाओं की संपादक भी रही हैं, जिनमें हिन्दुस्तान (समाचार पत्र), कादिम्बनी (पत्रिका), नंदन (पत्रिका) आदि के नाम प्रमुख है। वह टीवी के कार्यक्रमों से भी जुड़ी रही है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions