निम्न मेसे कौन मध्यकालीन यूरोपीय समाज का एक वर्ग था।
पादरी
कुलीन
किसान
उपर्युक्त सभी
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
► उपर्युक्त सभी
व्याख्या:
मध्यकालीन यूरोपीय समाज तीन वर्गों में विभक्त था, कुलीन वर्ग, पादरी वर्ग और किसान वर्ग।
कुलीन वर्ग और पादरी वर्ग उच्च वर्ग था तथा किसान वर्ग निम्न वर्ग में आता था। चर्च पादरियों के प्रभुत्व में था और यह किसानों पर कर लगाता था, उसे ‘टीथ कर’ कहा जाता था। मध्यकालीन यूरोपीय समाज की अधिकांश जनसंख्या कृषक वर्ग से संबंधित थी, लेकिन अधिकतर अधिकार कुलीन वर्ग और पादरी वर्ग को थे। कुलीन वर्ग को चर्च पर कर लगाने का अधिकार नहीं था, लेकिन उसे किसानों से बेगार लेना, अपनी सेना रखना और अपने सिक्के जारी करने का अधिकार होता था। कुलीन वर्ग शासन से संबंधित होता था, और शासन व्यवस्था का काम देखता और समाज का धनी एवं उच्च वर्ग था। जबकि पादरी वर्ग चर्चों को अपने नियंत्रण में रखता था। कृषक वर्ग राजा को ‘टैली’ नाम का कर देता था और चर्च को ‘टीथ’ नाम का कर देता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○