Hindi, asked by sunny12166, 9 months ago

निम्न में से कौन औपचारिक पत्र का प्रकार है।
(क)अनुमति (ख) निमंत्रण (ग) बधाई। (घ) आवेदन

Answers

Answered by ambarkumar1
0

( क ) अनुमति ( घ ) आवेदन

औपचारिक पत्र के प्रकार है ।

Answered by HrishikeshSangha
0

आवेदन पत्र ही औपचारिक पत्र है।

  • औपचारिक पत्रों में कई नियमो का ध्यान रखना होता है और इसकी भाषा भी प्रभावशाली होता है। काफी सरल और सहज भाषा का प्रयोग होना चाहिए।
  • औपचारिक पत्र वो होते है जिन्हे हम किसी विभाग या कर्मचारी को भेजते है या किसी निवेदन या अनुमति के लिए इस्तेमाल करते है।
  • बधाई पत्र हम ज़्यादातरअपने मित्र, भाई बहन या रिश्तेदारों को ही देते है इसलिए वो अनौपचारिक पत्रों के विभाग में आता है। आमंत्रण पत्र भी ऐसे ही पत्र में ही माना जाता है। जब कभी भी किसी को हम प्रतिस्पर्धा में बुलाते है तो इस पत्र का इस्तेमाल करते है।
  • परन्तु आवेदन पत्र औपचारिक पत्र होते है।

#SPJ2

Similar questions