निम्न में से कौन औपचारिक पत्र का प्रकार है।
(क)अनुमति (ख) निमंत्रण (ग) बधाई। (घ) आवेदन
Answers
Answered by
0
( क ) अनुमति ( घ ) आवेदन
औपचारिक पत्र के प्रकार है ।
Answered by
0
आवेदन पत्र ही औपचारिक पत्र है।
- औपचारिक पत्रों में कई नियमो का ध्यान रखना होता है और इसकी भाषा भी प्रभावशाली होता है। काफी सरल और सहज भाषा का प्रयोग होना चाहिए।
- औपचारिक पत्र वो होते है जिन्हे हम किसी विभाग या कर्मचारी को भेजते है या किसी निवेदन या अनुमति के लिए इस्तेमाल करते है।
- बधाई पत्र हम ज़्यादातरअपने मित्र, भाई बहन या रिश्तेदारों को ही देते है इसलिए वो अनौपचारिक पत्रों के विभाग में आता है। आमंत्रण पत्र भी ऐसे ही पत्र में ही माना जाता है। जब कभी भी किसी को हम प्रतिस्पर्धा में बुलाते है तो इस पत्र का इस्तेमाल करते है।
- परन्तु आवेदन पत्र औपचारिक पत्र होते है।
#SPJ2
Similar questions