Geography, asked by noorkne62, 6 months ago

निम्न में से कौन प्राथमिक क्रिया नहीं है ?
(A)
मछली पकड़ना
(B)
स्कूल में पढ़ान
(C)
खनन
(D)
कृषि​

Answers

Answered by parbhavkadian10
3

Answer:

(A) मछली पकड़ना प्राथमिक क्रिया नहीं है ।

Answered by bhatiamona
0

निम्न में से कौन प्राथमिक क्रिया नहीं है ?

इसका सही जवाब होगा :

(B) स्कूल में पढ़ाना

व्याख्या :

  • स्कूल में पढ़ाना प्राथमिक किया नहीं है, यह एक तृतीयक क्रिया है।
  • तृतीयक क्रिया के क्षेत्र वे क्षेत्र होते हैं, जो सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। स्कूल में पढ़ाना एक सेवा कार्य और सामाजिक कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसीलिए स्कूल में पढ़ाना एक प्राथमिक क्रिया नहीं है।
  • प्राथमिक क्रिया वो क्रिया होती है जो प्राकृतिक संसाधनों के उत्पादन और निष्कर्षण से संबंधित होती है।
  • मछली पकड़ना, खनन और कृषि तीनों क्रियायें ने प्राथमिक क्रियाएं हैं क्योंकि तीनों में सीधे तौर पर प्राकृतिक संसाधनों का निष्कर्षण और उत्पादन किया जाता है।
Similar questions