Science, asked by sanchit1083, 1 year ago

निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं-
(a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
(b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना
(c) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना
(d) उपरोक्त सभी

Answers

Answered by nikitasingh79
7

उत्तर :  

विकल्प (d) सही है : उपरोक्त सभी।

पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं :  

•बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना  

•कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना  

• माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना

•हमें कूड़े को जगह-जगह नहीं डालना चाहिए बल्कि उसे एक निश्चित एवं स्थाई जगह पर ही डालना चाहिए।

•हमें वृक्षों को काटने से रोकना चाहिए।  

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions