Geography, asked by karunasinghh031, 6 months ago

निम्न में से कौन रुको और जाओ लिए वार्ड का मुख्य चित्रण विषय विचार ​

Answers

Answered by nandananair2008
0

Answer:

● "रूको और जाओ" निश्चय की  संकल्पना किस भूगोलवेत्ता  की है?​

► “रुको और जाओ” निश्चयवाद ही संकल्पना भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर ने की है।

ग्रिफिथ टेलर के नव निश्चयवाद की धारणा प्रस्तुत की है, जिसके अंतर्गत उन्होंने “रुको और जाओ” की संकल्पना दी है। ग्रिफिथ टेलर के अनुसार किसी देश द्वारा अपनाए के सर्वोत्तम आर्थिक कार्यक्रम का एक बड़ा भाग प्रकृति द्वारा निर्धारित होता है और यह प्रत्येक भूगोलवेत्ता का परम कर्तव्य है कि वह इस कार्यक्रम की विस्तृत व्याख्या करें। किसी भी देश के विकास की प्रगति को आगे बढ़ाएं रखने या उसे धीमा या रोकने में मनुष्य सक्षम होता है और वह प्रगति की दिशा के स्थान को परिवर्तित करता है, जो एक बड़े शहर के यातायात नियंत्रक की तरह होता है और संभवत रुको और जाओ ऐसी अवधारणा को स्पष्ट करता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

hopes it helps u

pls mark me the brainiest.

Similar questions