Math, asked by subhaspatel83520, 23 days ago

निम्न में से कौन सा 5 किलो चावल की बोरी से भरा हुआ ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
42

प्रश्न :- निम्न में से कौन-सा 5 किलो चावल की बोरी से भारी होगा ?

(i) 1200 ग्राम चीनी

(ii) 5 किलो लोहे की छड़ी

(iii) 10 किलो गेहूं

(iv) 10 ग्राम सोने का सिक्का

उतर :-

सभी विकल्प देखने पर,

(i) 1200 ग्राम चीनी :-

हम जानते है कि , 1 किलो ग्राम में 1000 ग्राम होता है l

अत,

→ 1000 ग्राम चीनी = 1 किलो ग्राम

→ 1 ग्राम चीनी = (1/1000) किलो ग्राम

→ 1200 ग्राम चीनी = (1/1000) * 1200 = 1.2 किलो ग्राम

हम देख सकते है कि,

  • 5 किलो ग्राम > 1.2 किलो ग्राम

अत, पहला विकल्प सही नहीं है l

(ii) 5 किलो लोहे की छड़ी :-

जैसा की हम देख सकते है,

  • 5 किलो लोहे की छड़ी = 5 किलो चावल की बोरी l
  • दोनों बराबर है l

अत, दूसरा विकल्प सही नहीं है l

(iii) 10 किलो गेहूं :-

हम देख सकते है,

  • 5 किलो चावल की बोरी < 10 किलो गेहूं l
  • 10 किलो गेहूं का भार , 5 किलो चावल की बोरी से ज्यादा है l

अत, तीसरा विकल्प सही है l

(iv) 10 ग्राम सोने का सिक्का :-

  • 10 ग्राम = 0.01 किलो l
  • 10 ग्राम < 5 किलो लोहे की छड़ी l

अत, चौथा विकल्प सही नहीं है l

इसलिए , हम कह सकते है कि, 10 किलो गेहूं का भार 5 किलो चावल की बोरी से भरा होगा l

Similar questions