निम्न में से कौन-सा अंग श्वसन तंत्र का भाग नहीं है?
(a) श्वास प्रणाल
(b) यकृत
(c) फेफड़े
(d) श्वास नली
Answers
Answered by
2
Answer:
hey mate here is your answer
the right answer is yakrit
i hope it is helpful for you
have a nice day:-)
Answered by
0
Answer:
(b) यकृत श्वसन तंत्र का भाग नहीं है
Explanation:
- मानव शरीर में श्वसन ऑक्सीजन एकत्र करने और कार्बन डाइऑक्साइड देने के लिए वायुमंडलीय हवा पर निर्भर करता है।
- फेफड़े (Lungs) का एक जोड़ा ही गैसीय विनिमय (Gaseous exchange) के लिए एकमात्र अंग हैं। अत: श्वसन का प्रकार फुफ्फुस अर्थात फेफड़ों द्वारा हवा श्वसन ।
श्वसन तंत्र संरचना -
- मनुष्य शरीर के श्वसन तंत्र (respiratory system) में
(i) वायु के संचालन के लिए श्वास नलिकाओं (Air tubes) की एक प्रणाली शामिल होती है वायुमंडल से फेफड़ों तक
(ii) गैसीय विनिमय के लिए अत्यधिक संवहनी पतली दीवार वाले फेफड़ों की एक जोड़ी
(iii) फेफड़ों को रक्त की आपूर्ति और
(iv) सांस लेने की गतिविधियों के लिए संबंधित संरचनाएं। (Accessory organs)
- अत: मनुष्य शरीर के श्वसन तंत्र में (a) श्वास प्रणाल, (c) फेफड़े, और (d) श्वास नली पाई जाती है।
- लेकिन यकृत यानी लीवर मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है जो पाचन तंत्र (Digestive system) से जुड़ी होती है।
तो दिए गये विकल्प में से सही उत्तर विकल्प (b) यकृत है।
#SPJ3
Similar questions