Hindi, asked by shuklavikas668, 3 months ago

निम्न में से कौन सा एक अनुवाद का प्रकार नहीं है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

विकल्प सहित पूरा प्रश्न इस प्रकार है :

निम्न में कौन-सा एक अनुवाद का प्रकार नहीं है-

(अ) भावानुवाद (ब) छायानुवाद (द) आंशिक अनुवाद (स) सारानुवाद

सही जवाब होगा :

(स) सारानुवाद

व्याख्या :

निम्नलिखित में से सारानुवाद अनुवाद का एक प्रकार नहीं है, बाकी तीनों आंशिक अनुवाद, भावानुवाद और छायानुवाद अनुवाद के प्रकारों में से हैं।

आंशिक अनुवाद वो अनुवाद होता है जिसमें स्रोत भाषा के पाठ के कुछ शब्दों और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों का अनुवाद नहीं हो पाता और उन आंचलिक शब्दों का लक्ष्य भाषा में ज्यों का त्यों रखना पड़ता है।

भावानुवाद वह अनुवाद है जिसमें शब्दों, वाक्य रचना आदि पर ध्यान न देकर स्रोत भाषा की सामग्री के भाव को पकड़ने का प्रयास किया जाता है और उसी आधार पर लक्ष्य भाषा में अनुवाद किया जाता है।

छायानुवाद वो अनुवाद है जिसके अंतर्गत अनुवादक स्रोत भाषा की सामग्री पढ़ने के बाद जैसा समझता है, जैसा अनुभव करता है, उसके मन पर जैसा प्रभाव पड़ता है, वो उसी संदर्भ में स्रोत भाषा का अनुवाद लक्ष्य भाषा में अपने कथ्य रूपांतरण में कर देता है।

Similar questions