निम्न में से कौन सा गुण अमल द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
Answers
निम्न में से कौन सा गुण अम्ल द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
A) नीले लिटमस को लाल में बदल देते हैं B) लाल लिटमस को नीला कर देते हैं
C) लाल लिटमस पर कोई प्रभाव नहीं होता है D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर है, विकल्प...
(A) नीले लिटमस को लाल में बदल देते हैं
⏩ नीले निटमस को लाल में बदल देने का गुण अम्लों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। अम्लों का स्वाद खट्टा होता है और यदि किसी अम्ल में नीले लिटमस पेपर को डुबोया जाए तो वह लिटमस पेपर लाल हो जाता है। अम्लों का पीएच भी 7 से कम होता है। इस तरह अम्ल नीले लिटमस पेपर के लाल कर देते हैं। इसके विपरीत क्षार लाल लिटमस को नीला कर देते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कौन का गुण अम्लों द्वारा प्रदर्शित नही किया जाता है?
https://brainly.in/question/34223998
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○