Science, asked by anitasamlot76, 1 month ago

निम्न में से कौन सा गुण हमलों में नहीं पाया जाता

answer in one word​

Answers

Answered by shishir303
0

पूरा और सही प्रश्न इस प्रकार होगा...

कौन का गुण अम्लों द्वारा प्रदर्शित नही किया जाता है?

उनका खट्टा स्वाद है

साबुन की तरह होते है

वे लिटमस को लाल कर देते हैं

उनका pH सात से कम होता है

सही उत्तर है, विकल्प...

② साबुन की तरह होते है  

व्याख्या...

साबुन की तरह होना अम्लों का गुण नहीं है। साबुन की तरह का गुण क्षार प्रदर्शित करते हैं।  

अम्लों के गुण ये होते हैं कि अम्लों का स्वाद खट्टा होता है और यदि किसी अम्ल में नीले लिटमस पेपर को डुबोया जाए तो वह लिटमस पेपर लाल हो जाता है। अम्लों का पीएच भी 7 से कम होता है। इस तरह अम्लों का गुण साबुन की तरह के गुण प्रदर्शित करना नहीं होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions