Science, asked by solankidevesh63, 7 months ago


निम्न में से कौन सा प्रबल अमल नहीं है ​

Answers

Answered by shishir303
0

पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...

निम्न में से कौन प्रबल अम्ल नहीं हैं

(अ) H2SO4 (ब) H.CO3 (स) HNO3 (द) Hcl

सही उत्तर होगा...

➲ (ब) H₂CO₃

⏩ दिए गए विकल्पों में से H₂CO₃ एक प्रबल अम्ल नही है। H₂CO₃ यानि कार्बोलिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।

दुर्बल अम्ल वे अम्ल होते है, जो बेहद कम संख्या में धनायन (+) उत्पन्न करते हैं।  

जैसे...

एसीटिक (CH₃COOH) एवं कार्बोलिक अम्ल (H₂CO₃ आदि।

प्रबल अम्ल वे अम्ल होते है, जो जल में घोले जाने पर H⁺ एवं ऋणायनों में पूरी तरह वियोजित हो जाते हैं, प्रबल अम्ल कहलाते हैं।  

जैसे...  

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) एवं सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄)  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼  

निम्न के दो दो उदाहरण दीजिए।  

(i) प्रबल अम्ल (ii) प्रबल क्षार (ii) दुर्बल अम्ल (iv) दुर्बल क्षार  

https://brainly.in/question/44805003  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions