निम्न में से कौन सा प्रबल अमल नहीं है
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...
निम्न में से कौन प्रबल अम्ल नहीं हैं
(अ) H2SO4 (ब) H.CO3 (स) HNO3 (द) Hcl
सही उत्तर होगा...
➲ (ब) H₂CO₃
⏩ दिए गए विकल्पों में से H₂CO₃ एक प्रबल अम्ल नही है। H₂CO₃ यानि कार्बोलिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।
दुर्बल अम्ल वे अम्ल होते है, जो बेहद कम संख्या में धनायन (+) उत्पन्न करते हैं।
जैसे...
एसीटिक (CH₃COOH) एवं कार्बोलिक अम्ल (H₂CO₃ आदि।
प्रबल अम्ल वे अम्ल होते है, जो जल में घोले जाने पर H⁺ एवं ऋणायनों में पूरी तरह वियोजित हो जाते हैं, प्रबल अम्ल कहलाते हैं।
जैसे...
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) एवं सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्न के दो दो उदाहरण दीजिए।
(i) प्रबल अम्ल (ii) प्रबल क्षार (ii) दुर्बल अम्ल (iv) दुर्बल क्षार
https://brainly.in/question/44805003
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○