Business Studies, asked by rupeshdalal9410, 1 year ago

निम्न में से कौन सा प्रलेख कस्टम संबंधित औपचारिकताओं का भाग नहीं है?
(क) जहाजी बिल (ख) निर्यात लाइसेंस
(ग) बीमा पत्र (घ) सूचनार्थ बीजक

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer :

सूचनार्थ बीजक प्रलेख कस्टम संबंधित औपचारिकताओं का भाग नहीं है।

दिए गए विकल्पों में  से विकल्प (घ) सूचनार्थ बीजक सही उत्तर है।  

Explanation :

सूचनार्थ बीजक निर्यात कर्त्ता द्वारा बनाया जाता है इसमें पेटियों या बंडलों  की संख्या, चिन्ह, जहाज का नाम , माल का मूल्य एवं व्ययों का उल्लेख किया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न में से कौन सा शुल्क वापसी योजना का अंग नहीं है?

(क) उत्पादन शुल्क की वापसी (ख) सीमा शुल्क की वापसी

(ग) निर्यात कर की वापसी (घ) लदान बंदरगाह पर बंदरगाही

https://brainly.in/question/12314016

आयात लेने-देनों में निम्नलिखित में से किस प्रलेख की आवश्यकता नहीं होती?

(क) जहाजी बिल्टी (ख) जहाजी बिल

(ग) उद्गम स्थान संबंधित प्रमाण पत्र (घ) लदान संबंधी सूचना

https://brainly.in/question/12314008

Similar questions