Science, asked by poonampandit203, 1 month ago










निम्न में से कौन-सा परिवर्तन रासायनिक है?
(अ) जल से बर्फ बनना (ब) लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलाना
(स) लोहे पर जंग लगना (द) कागज का मुड़ना​

Answers

Answered by abhi178
2

निम्न में से कौन सा परिवर्तन रासायनिक है ?

(अ) जल से बर्फ बनना

(ब) लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलाना

(स) लोहे पर जंग लगना

(द) कागज का मुड़ना

उत्तर : (स) लोहे पर जंग लगना

व्याख्या : जल से बर्फ बनना , यह एक भौतिक परिवर्तन है चूंकि हम पुनः बर्फ को पिघलाकर जल की प्राप्ति कर सकते हैं ।

लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलना, यह न तो भौतिक परिवर्तन है न ही रासायनिक बल्कि एक मिश्रण का उदाहरण है ।

लोहे में जंग लगना , यह एक रासायनिक परिवर्तन है , चूंकि जंग लगना असल मे लोहे के ऑक्सीकरण का एक उदाहरण है , जिसमे लोहा नमी के संपर्क में आकर, आयरन के ऑक्साइड का निर्माण करता है जिसकी वजह से लोहे का क्षय होता है ।

कागज का मुड़ना , यह एक भौतिक परिवर्तन है चूंकि पुनः हम कागज को यथावत प्राप्त कर सकते हैं ।

अतः (स) लोहे में जंग लगना , रासायनिक परिवर्तन है ।

Similar questions