Science, asked by coco7208, 1 year ago

निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(a) जल (b) काँच (c) प्लास्टिक (d) मिट्टी

Answers

Answered by Grangergirl
24
Mitti
Please mark me as brainliest
Answered by nikitasingh79
29

उत्तर : (d) उत्तर सही है -  मिट्टी।

मिट्टी पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि मिट्टी अपारदर्शक है ।  

अपारदर्शक माध्यम वे माध्यम है जो प्रकाश की किरणों को अपने में से गुजरने नहीं देते हैं। जैसे मिट्टी , दीवार, लोहे की चादर आदि ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions