Art, asked by ns8510798, 19 hours ago

निम्न में से कौन सा रंग द्वितीय श्रेणी में आता है पहला लाल दूसरा नीला तीसरा हरण चौथा सफेद​

Answers

Answered by shishir303
2

सही विकल्प होगा...

➲ हरा

⏩ दिए गए विकल्पों में ‘हरा रंग’ द्वितीय श्रेणी में आता है। नित्य श्रेणी के रंग वे रंग होते हैं, जो प्राथमिक श्रेणी के रंगों को मिलाकर बनाए जाते हैं।

प्राथमिक श्रेणी के वो रंग हैं, जो मूल रूप से शुद्ध रंग होते है, और किसी भी अन्य रंगों को मिलाकर नहीं बनाए जाते। शुद्ध पीला, शुद्ध नीला और शुद्ध लाल ये तीनों प्राथमिक श्रेणी के रंग हैं। इन रंगों के संयोजन से द्वितीय श्रेणी के रंग बनाए जाते हैं।

हरा रंग पीले और नीले रंग को मिलाकर प्राप्त किया जाता है, इसलिए यह एक द्वितीय श्रेणी का रंग है।

हरा : पीला + नीला

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

इंद्रधनुष को क्रमबद्ध याद रखने के लिए क्या नाम दिया गया है

https://brainly.in/question/47586731

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Sakshi12138
2

Answer:

सही उत्तर है-

हरा

Similar questions