निम्न में से कौन सी रचना धूमिल की नहीं है?
संसद से सड़क तक
नए पत्ते
कल सुनना मुझे
सुदामा पांडे का प्रजातंत्र
Answers
सही उत्तर है...
➲ नए पत्ते
✎... ऊपर दी गई रचनाओं में से 'नए पत्ते' धूमिल की रचना नहीं है। 'नए पत्ते' 'सूर्यकांत त्रिपाठी निराला' द्वारा रचित एक कविता संग्रह है। यह व्यंगात्मक कविताओं का संग्रह है, जिसका प्रकाशन 1946 में हुआ था। शेष तीनों रचनाएं 'संसद से सड़क तक', 'कल सुनना मुझे', 'सुदामा पांडे का प्रजातंत्र', धूमिल द्वारा रचित कविता संग्रह हैं। धूमिल जिनका पूरा नाम 'सुदामा पांडे धूमिल' था, वे हिंदी की समकालीन कविता के एक प्रसिद्ध कवि रहे हैं। उनका असली नाम 'सुदामा पांडे' था लेकिन वे 'धूमिल' के नाम से कविताएं लिखते थे। उपरोक्त तीनों काव्य संग्रह उनके काव्य संग्रह थे। 'संसद से सड़क तक' का प्रकाशन 1972 तथा 'कल सुनना मुझे' और 'सुदामा पांडे का प्रजातंत्र' का प्रकाशन 1983 में हुआ था। उनका जन्म 9 नंवबर 1936 मृत्यु 10 फरवरी 1975 को हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○