Hindi, asked by ayush8356120, 9 months ago

निम्न में से कौन- सा शब्द निजवाचक सर्वनाम को बताता है ?

आप

कौन

खुद

Answers

Answered by pandaXop
31

✬ उत्तर ✬

➟ निम्न में से खुद शब्द निजवाचक सर्वनाम है।

  • संज्ञा के बदले आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के भेद

  • पुरुषवाचक सर्वनाम - मैं , हम , तू ,यह

  • प्रश्नवाचक सर्वनाम - क्या , कौन , किसे

  • निश्चयवाचक सर्वनाम - यह , वह (किसी निश्चित वस्तु के लिए)

  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम - कोई , कुछ

  • निजवाचक सर्वनाम - स्वयं , खुद , अपने आप

  • सम्बन्धवाचक सर्वनाम - जो....उसकी , जो.....वह (मै वही बात मानूँगा जो वह कहेगा।)

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

  • वाक्य में पहले आयी हुई संज्ञा या सर्वनाम के निजत्व का बोध करनेवाले शब्दों को निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे - में स्वयं खाना खाता हूं। , वह यह काम खुद कर लेगा।
Answered by Anonymous
28

दिया गया :-

निम्न में से कौन- सा शब्द निजवाचक सर्वनाम को बताता है ?

उत्तर :-

खुद।।

सर्वनाम के भेद?

सर्वनाम के 6 प्रकार के भेद होते हैं-

  • पुरुषवाचक

  • निश्चयवाचक

  • अनिश्चयवाचक

  • संबंधवाचक

  • प्रश्नवाचक

  • निजवाचक
Similar questions