Hindi, asked by snehapuduparam, 8 months ago

निम्न में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है -

गाय

पहाड़

यमुना

फल

Answers

Answered by bhatiamona
5

निम्न में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है -

इसका सही जवाब है :

यमुना व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा : व्यक्तिवाचक संज्ञा में किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है । व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से विशेष का नाम बताती है।

विकास फुटबॉल खेलता है।

प्रेमचंद जी एक उपन्यासकार हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9144097

फूल कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) भाववाचक

Similar questions