Business Studies, asked by Gibin479, 1 year ago

निम्न में से कौन-सा वित्तीय प्रोत्साहन है?
(क)पदोन्नत (ख) रहतिया प्रोत्साहन
(ग) पद-सुरक्षा (घ) कर्मचारी भागीदारी I

Answers

Answered by likitha66
10
निम्न में से वितीय है (ग)
Answered by TbiaSupreme
5

(ख) इस प्रोत्साहन योजना के द्वारा कंपनी अपने कर्मचारियों को एक निर्धारित मूल्य पर कंपनी के शेयर देती है जिनका मूल्य उनके बाजार मूल्य से कम होता है। कुछ परिस्थतियों में कंपनी नकद प्रोत्साहन जैसे वोनस इत्यादि के स्थान पर उन्हें शेयर भी प्रदान करती है। शेयर मिलने से उनके भीतर स्वामित्व की भावना जागृत होती है, यह भावना उन्हें संगठन के प्रति अधिक उत्साह और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

Similar questions