Chemistry, asked by abhishekgupta7429, 8 months ago

निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी​

Answers

Answered by rohitalan89
4

Answer:

A is a right answer of your question

Answered by dualadmire
0

Answer: (A) इथेनॉल

Explanation:

इथेनॉल एक रंगहीन, पारदर्शी और हल्की गंध युक्त अत्यंत ज्वलनशील तरल पदार्थ होता है। इसका स्वाद तीखा (Pungent) होता है, यह पानी और अन्य कई कार्बनिक तरल पदार्थो में आसानी से घुलनशील होता है। इथेनॉल हलके हाइड्रोकार्बन जैसे पेन्टेन और हेक्सेन आदि में घुलनशील होता है।

  • इथेनॉल दो विधियों से तैयार किया जाता है। इसमें पहली संश्लेषण विधि व दूसरी किण्वीकरण विधि है।
  • संश्लेषण विधि-एथिलीन गैस को सांद्र सल्फ्य़ूरिक अम्ल में शोषित कराने से एथिल हाइड्रोजन सल्फ़ेट बनता है जो जल के साथ उबालने पर उद्धिघटित (हाइड्रोलाइज़) होकर एथिल ऐल्कोहल देता है। इस विधि का प्रचलन अभी अधिक नहीं है।
  • एथेनॉल (Ethanol) एक तरह का प्रसिद्ध अल्कोहल है, यह एथिल अल्कोहल भी कहलाता हैं। देश की मोदी सरकार ने गन्ने के बाद अब चावल से एथेनॉल तैयार करने पर फोकस बढ़ाने की ओर तैयारी कर रहे है
  • एथिल एल्कोहल अपनी उत्कृष्ट विलेयक शक्ति के कारण अधिक उपयोगी है | इसका प्रयोग वार्निश, पालिश, दवाओं के घोल तथा निष्कर्ष, ईथर, क्लोरोफ़ार्म, कृत्रिम रंग, पारदर्शक साबुन, इत्र तथा फल की सुगंधों का निष्कर्ष और अन्य रासायनिक यौगिकों को तैयार करने में किया जाता है |

                                                      #SPJ2

Similar questions