Physics, asked by mohdahmed10690, 5 months ago

निम्न में से कौन सा योग का तत्व या अंग नहीं है?
1 point
अस्तेय
यम
नियम
प्राणायाम
Other:​

Answers

Answered by vijayksynergy
1

अस्तेय योग का तत्व या अंग नहीं है।

अस्तेय क्या है?

  • अस्तेय का अर्थ है जो आपको नहीं दिया गया है उसे न लेना। अपरिग्रह का अर्थ है चीजों के प्रति आसक्ति का त्याग करना और उनके दिखावे से प्रभावित न होना। बिना कीमत चुकाए या कड़ी मेहनत किए कुछ पाना भी चोरी है।
  • जो हमारा नहीं है उसे लेने की इच्छा को बीज रूप में चोरी के रूप में देखा जाएगा। इस बुराई से बचने के लिए दिमागीपन जरूरी है।

अष्टांग योग

अष्टांग योग को आठ अलग-अलग चरणों वाले पथ के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए; यह एक आठ-आयामी यात्रा है जिसमें आठ आयामों का एक साथ अभ्यास किया जाता है।

  • यम
  • नियम
  • आसन
  • प्राणायाम
  • प्रत्याहार
  • धारणा
  • ध्यान
  • समाधि

#SPJ1

Answered by syed2020ashaels
0

अस्तेय योग का तत्व या अंग नहीं हैं।

योग मनुष्य के लिए बहुत महत्पूर्ण हैं । योग द्वारा मनुष्य रोग मुक्त रहता हैं । परंतु इसके अलग अलग माध्यम हैं। योग द्वारा हमें कुछ नियम बताए गए हैं। महर्षि पतंजलि को ही अष्टांग योग और राजयोग कहा जाता हैं। योग के कुछ अंग हैं। जो निम्नलिखित दी गई हैं।

योग के आठ अंग हैं-

(1)यम

(2)नियम

(3)आसन

(4) प्राणायाम

(5)प्रत्याहार

(6)धारणा

(7) ध्यान

(8)समाधि।

इसलिए ,

विकल्प (a) अस्तेय उत्तर सही हैं।

Project code #SPJ1

Similar questions