Hindi, asked by ravatarambeniwalrava, 1 month ago

निम्न में से किस भूगोलवेता ने भूगोल को आनुभाविक व वैज्ञानिकता का जामा पहनाया----

Answers

Answered by shishir303
0

निम्न में से किस भूगोलवेता ने भूगोल को आनुभविक व वैज्ञानिक का जामा पहनाया।

(अ) इमेनुएल कान्ट (ब जॉन फॉस्टर (स) जार्ज फॉस्टर  (द) उपरोक्त सभी

सही उत्तर है...

➲ उपरोक्त सभी

❝मध्य काल के भूगोलवेत्ताओं ने जिनमें ‘बर्नहार्डस वारेनियस’ (Bernhardus Varenius) एवम् ‘इमैन्युअल कांट’ (Immanuel Kant) तथा पिता-पुत्र की जोड़ी ‘जॉन’ एवं ‘जॉर्ज फॉर्स्टर’ (John & George Forster) का नाम प्रमुख हैं, इन भूगोलवेत्ताओं ने भूगोल को अनुभााविक एवं वैज्ञानिकता का जामा पहनाया था।❞  

⏩ इन लोगों ने यह बताया भूगोल के अध्ययन को भौगोलिक ज्ञान प्राप्ति का मार्ग पर्यवेक्षण, उपयोगों नवीनतम यंत्रों और तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित होता है। उन्होंने पृथ्वी का अध्ययन मानव ग्रह के रूप में किए जाने पर बल दिया था। इन्हीं वैज्ञानिकों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जर्मन के भूगोलवेत्ताओं जोड़ी हंबोल्ट एवं रिंटर (Hambolt and Rinter) ने जारी रखा और 19वीं शताब्दी में नवीन भूगोल के रूप में इसे आगे बढ़ाया। इन दोनों वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की एकता यानी पार्थिव एकता पर बल दिया। इन लोगों ने पृथ्वी को एक भौगोलिक इकाई माना।  

⏩ भूगोल शब्द से अर्थ है ‘पृथ्वी का विज्ञान’। भूगोल शब्द जिसे अंग्रेजी में जियोग्राफी के नाम से जाना जाता है, वह यूनानी शब्द ज्योग्राफिया से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘पृथ्वी का वर्णन’ इसी से भूगोल यानी जियोग्राफी शब्द की उत्पत्ति हुई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions