Hindi, asked by nilamcf5, 2 months ago

निम्न में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखें -
(i) बढ़ता प्रदूषण
(ii) कोरोना से बचाव
(ii) स्वदेश प्रेम​

Answers

Answered by deepshika32
1

Answer:

बढ़ता हुआ प्रदूषण पर निबंध

प्रदूषण से बीमारियों के बढ़ने के कारण मनुष्य की मृत्यु दर में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है। प्रदूषित हवा जिसमें हम प्रत्येक क्षण सांस लेते हैं फेंफड़ों के विकारों और यहां तक कि फेफड़ों के कैंसर की भी कारक है, इस प्रकार यह स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य शारीरिक अंगों को भी प्रभावित करती है।

HOPE IT HELPS!!

Mark as brainliest...

Answered by rimimajhi
0

बढ़ता प्रदूषण

देश-दुनिया में प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे रोकना बहुत जरूरी है। यदि इसे नहीं रोका गया, तो पूरा जीवन ही समाप्त हो जाएगा। प्रदूषण रोकने के लिए हर साल नियम-कानून बनते हैं। फिर भी यह कम नहीं हो रहा है। इसके मुख्य कारण हैं- स्वयं जनता और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी। हम किसी देश के बारे में कहते हैं कि वह कितना सुंदर व प्रदूषणमुक्त है। लेकिन हम यह जानने का प्रयास नहीं करते कि यह कैसे मुमकिन हो सका? इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि वहां के कर्मचारी व आम लोग अपना काम बड़ी जिम्मेदारी से करते हैं, जबकि अपने यहां ऐसा नहीं है। जैसे, यदि यहां कूड़ेदान हैं, तो लोग दूर से ही उनमें कचरे फेंकते हैं, जो कूड़ेदान में न जाकर इधर-उधर गिर जाते हैं। इसलिए हमें खुद को स्वच्छ देश बनाना होगा।

hope this helps

Similar questions