Hindi, asked by chandnim946, 2 months ago

निम्न में से किस का अर्थ गलत है क्षितिज जहां धरती और आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं

Answers

Answered by shishir303
0

¿ निम्न में से किस का अर्थ गलत है, ‘क्षितिज जहां धरती और आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं ?

क्षितिज ➲ जहाँ धरती और आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं।

✎... ‘जहाँ धरती और आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं’ : क्षितिज। इसका अर्थ बिल्कुल सही है।

क्षितिज उस जगह को कहते हैं, जहाँ पर हमें धरती और आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं। हालांकि यह वास्तविक रूप में नहीं होता, यानि धरती और आकाश कहीं पर नही मिलते। लेकिन दृष्टि भ्रम के कारण हमें धरती एवं आकाश मिले हुए दिखाई देते हैं, यानी हमारी दृष्टि की अंतिम पहुंच जहाँ पर हमें धरती और आकाश मिले हुए दिखाई पड़ते हैं। वह स्थान क्षितिज कहलाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions