Social Sciences, asked by neelamdeeo3990, 10 months ago

निम्न में से क्या पौष्टिक स्तरों पर हमेशा एक खाद्य श्रृंखला में घट जाती है?
[A] ऊर्जा
[B] संख्या
[C] रसायन
[D] इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by singlesitaarat31
6

\red {HELLO\:DEAR}

✌️ \huge{ \boxed{ \underline{ \bf \red{ANSWER}}}}]✌️

OPTION:-(B)

\green {VISHU\:PANDAT}

\blue {FOLLOW\:ME}

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ [A] ऊर्जा

स्पष्टीकरण ⦂

ऊर्जा पौष्टिक स्तरों में हमेशा एक खाद्य श्रंखला में घट जाती है। इसलिये पहल विकल्प सही  उत्तर होगा।

ऊर्जा एक पिरामिड की तरह होती है, जिसका पौष्टिक स्तर अपनी खाद्य श्रृंखला में घटता जाता है। खाद्य श्रंखला के सबसे पहले उपभोक्ता को सबसे खाद्य से सबसे अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है, जो खाद्य श्रृंखला में आगे घटती जाती है और ऊर्जा का निम्नीकरण होता जाता है और ऊर्जा का पौष्टिक भी कम होता जाता है। सबसे अंतिम उपभोक्ता को ऊर्जा का सबसे कम पौष्टिक स्तर प्राप्त होता है।

#SPJ3

Similar questions